Home छत्तीसगढ़ लोकतंत्र को मजबूत करने नवविवाहित जोड़ों ने निभाई सहभागिता, मतदान कर सेल्फी...

लोकतंत्र को मजबूत करने नवविवाहित जोड़ों ने निभाई सहभागिता, मतदान कर सेल्फी पॉइंट में खिंचवाई फोटो

9
0

जांजगीर-चांपा: विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी वर्गों में मतदान के प्रति जागरूकता एवं खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में नवदंपति भी जबरदस्त उत्साह के साथ वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदारी निभा रहे हैं। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के मतदान केंद्र क्रमांक 34, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल जांजगीर मतदान केंद्र में नवदंपति डंकेश्वर यादव और उमा यादव ने उत्साह के साथ मतदान कर मतदान केंद्र के सेल्फी में अमिट स्याही दिखाते हुए फ़ोटो भी खिंचवाई। इसी प्रकार नैला के मतदान केंद्र क्रमांक 80 में भी नवदंपति शिवनारायण राठौर व भगवती राठौर ने मतदान केन्द्र में बनाए गए सेल्फी पॉइंट में फ़ोटो खिंचवाकर लोकतंत्र मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभाई।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान हुए और सुबह 8 बजे से चल रहे इस मतदान प्रक्रिया पर अब विराम लग गया है। 5 बजते ही मतदान बंद कर दिया गया है। दिनभर से ही यहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी।  बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 7 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे।

वहीं आज दूसरे चरण के मतदना  में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।