गरियाबंद: कल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हुए। जिसमें गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें नक्सलियों के द्वारा मतदान के दौरान नक्सली विस्फोट किया गया है। इस विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम जोगिंदर सिंह बताया जा रहा है। जो कि जम्मू का रहना वाला है।
बता दें कि गोबरा में मतदान के दौरान नक्सली विस्फोट में हुआ था। जिसमें एक जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया था। पुलिस के अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि शहीद जवान का नाम जोगिंदर सिंह बताया गया जो कि जम्मू का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने सलामी दी। जिसके पार्थिव शरीर को रायपुर से जम्मू भेजा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, ITBT के कमांडेंट सत्येन्द्र पाल कलेक्टर आकाश छिकारे और उनके साथ चुनाव प्रेक्षक के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।