Home छत्तीसगढ़ शराब कोचियों के हौसलें बुलंद, विरोध करने पर शराब बेचने वालें महिलाओं...

शराब कोचियों के हौसलें बुलंद, विरोध करने पर शराब बेचने वालें महिलाओं से सज्जनों को मिलती है बलात्कार व छेड़कानी में फ़साने की धमकी

10
0

मालखरौदा :  मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सकर्रा के ढाबा और चखना सेंटरों में देशी शराब की बिक्री जोरों पर है| आरोप है की पुरुष तो पुरुष उसकी पत्नी महिलाएं भी देशी शराब बेचने में संलिप्त है| जिस मामलें को लेकर सज्जनों द्वारा आएं दिन मालखरौदा पुलिस थाना में जानकारी दी जा रही है| जिसके बावजूद कार्रवाई नही हो पा रही है। जिससे शराब बेचने वाले महिलाएं की हौसलें बुलंद होते जा रहे है| सज्जनों का आरोप है की रिहायसी इलाका में शराब बेच रहें है जिसका विरोध सज्जनों द्वारा करने पर उसको शराब बेचने में संलिप्त महिलाएं द्वारा बलात्कार व् छेड़कानी के मामलें में आएं दिन फसाने की धमकी मिल रही है।

वही सज्जनों ने बताया की इसी तरह विरोध करने कर कई सज्जन प्रतिष्ठित पर पहले भी झूठा एफ आई हो गया है| इस स्थिति में पुलिस प्रशासन का मौन रहना समझ से परें है| पुलिस के उदासीनता से सज्जन लोग शराब बेचने वालें महिलाएं पुरुष के आतंक से सुरक्षित नही, यहां पर वही कहानी उल्टा हो जा रही है उल्टा चोर कोटवार को डांटे, इस स्थिति में पुलिस की कार्रवाई सज्जनों की सवाल के घेरें में है|