Home छत्तीसगढ़ छठ घाट से पूजा करके लौट रहा था युवक, तभी हो गया...

छठ घाट से पूजा करके लौट रहा था युवक, तभी हो गया ये कांड, मचा हड़कंप

10
0

भिलाई : दुर्ग जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले वासियों ने थाना का घेराव कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छठ पूजा करके युवक घाट से लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी ने पड़ोसी युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और मोहल्ले वासियों ने थाना का घेराव कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।