Home छत्तीसगढ़ जिस पुलिस पर होता है नशेड़ियों पर कार्रवाई करने का जिम्मा, अब...

जिस पुलिस पर होता है नशेड़ियों पर कार्रवाई करने का जिम्मा, अब खुद दिखे नशे में धुत, पूरे पुलिस विभाग को किया शर्मसार

14
0

सूरजपुर: लगातार विवादों में रहने वाला सूरजपुर पुलिस फिर से एक बार सुर्खियों में है। इस बार वजह है पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक विकास तिग्गा। जिस पुलिस पर नशेड़ियों पर कार्रवाई करने का जिम्मा होता है, वहीं पुलिस खुद नशे में धुत नजर आई। यह आरक्षक नशे में धुत होकर सूरजपुर के मुख्य मार्ग पर देखा गया। आरक्षक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह चल भी नहीं पा रहा था, जिसकी वजह से वह लड़खड़ाकर मुख्य मार्ग पर ही गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट भी आई है।जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को जिला अस्पताल सूरजपुर भेजवाया।

हालांकि पुलिस आरक्षक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन इस आरक्षक की करतूत की वजह से पूरा पुलिस विभाग शर्मसार हो गया है। बता दें कि आरक्षक विकास तिग्गा अपनी करतूत की वजह से पहले भी विवादों में रहा है, लगभग 8 साल पहले यह नशे के हालत में हथियार लहरातने के आरोप में बर्खास्त भी हो चुका है, अभी कुछ महीने पहले ही कोर्ट के निर्देश के बाद इसकी पदस्थापना हो सकी है। वहीं पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।