Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतगणना के लिए ऑनलाइन...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतगणना के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू

10
0

3 दिसंबर को कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा में होगी मतगणना

सक्ती 27 नवंबर 2023  :  विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सक्ती जिले में 17 नवंबर 2023 को मतदान कार्य होने के बाद 3 दिसंबर को कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा में मतगणना कार्य किया जाना है। जिसके लिए विधानसभावार अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में 3 दिसंबर को सुव्यवस्थित मतगणना कार्य कराए जाने के लिए ऑनलाइन ट्रेंनिंग शुरू हो गई है। जिला अंतर्गत सक्ती, चंद्रपुर और जैजैपुर तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मतगणना संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती श्री पंकज डाहिरे, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चंद्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 श्री अरूण कुमार सोम, डीआईओ श्री ऋषि रॉय, विभिन्न सहायक रिटर्निग अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय और एनआईसी टीम के सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुवे।