भानुप्रतापपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे के निर्देशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश धुर्व के मार्गदर्शन में आज मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 9 चरण की शुरुवात लोगो की आर डी किट से मलेरिया जांच कर की गई साथ ही सिकल सेल जांच सप्ताह की भी शुरुवात की गई ,सिकल सेक एनीमिया उन्मूलन मिशन अंतर्गत सिकल सेल जांच सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो कि 28 नवम्बर से 05 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसमे 2023 से 2026 तक चिन्हाकित 0 से 40 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियो की जांच की जाएगी,एवं सिकल सेल एप में एंट्री भी की जाएगी।
इसके साथ ही मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 9 चरण की शुरुवात भी आज से की गई जिसमें यह अभियान 28 नवम्बर से 18 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसमे घर घर भ्रमण कर सभी व्यकितयों का मलेरियाजांच आर डी किट से किया जाएगा धनात्मक आने पर अपने सामने प्रथम खुराक दी जाएगी एवं समूल उपचार किया जाएगा साथ धनात्मक आये मरीज का पुनः स्लाइड बनाया जाएगा एवं जाएदा संख्या वाले चिन्हांकित परिवारों को मच्छरदानी वितरित किया जाएगा इस अभियान के लिए टीम बना दिया गया है जो निर्धारित दिन को भ्रमण कर लोगो की जाँच करेंगे आज सेक्टर हाटकर्रा के सभी 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इन दोनों अभियान की शुरुवात की गई जिसका निरीक्षण जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा द्वारा किया गया इस दौरान ग्रामीण चिकित्सा सहायक नवीन पाण्डेय,टी आर नरेटी,घासी राम जायते,सीएचओ तासमी नेताम, आर एचओ पुष्पा सारथी,रानू दुग्गा,नारायण नेताम उमा कोडोपी ,तानेस्वरी कोर्राम,एवं अन्य उपस्थति थे।