Home छत्तीसगढ़ परिवार में कई लोगों की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई...

परिवार में कई लोगों की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई महिला, उठाया खौफनाक कदम

11
0

भिलाई: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बुर्जुग महिला ने बिल्डिंग से कुदकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है। हर कोई सोच रहा है कि आखिर महिला ने किस वजह से खौफनाक कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की है। दरअसल, बताया जा रहा है कि परिवार के कई लोगों की मौत के वजह से महिला पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। लगातार उसके परिवार के किसी न किसी की मौत हो गई। जिसकी वजह से परेशान महिला ने बिल्डिंग से कुदकर मौत को गले लगा लिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृत महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।