सारंगढ़ : खाटू श्याम का दर्शन करने पैदल निकल जगदीश जाट का सरसींवा श्याम परिवार ने भव्य स्वागत कर के जलपान की व्यवस्था की एवं आरती कर निशान यात्रा को आगे प्रस्थान हेतु विदा लिए। तत्पश्चात बाबा श्याम का निशान बिलाईगढ़ पहुंचा जहां मनीष सिंघानिया श्री श्याम राइस मिल, दीपक सिंघानिया श्री श्याम ब्रिक्स, संदीप सिंघानिया ने सपरिवार जगदीश जाट का स्वागत फटाकों के साथ कर के रात्रि विश्राम एवं भोजन व्यवस्था कियें।
बाबा का यह निशान शिवरीनारायण पहुंचा जहां अंकुर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल संजय एजेंसी ने स्वागत एवं आरती पश्चात दोपहर के भोजन की व्यवस्था कियें। प्रमोद अग्रवाल, पूनम हार्डवेयर राहौद के यहां जगदीश जाट रात्रि विश्राम व भोजन प्राप्त कियें । श्री श्याम दीवाने ने बाबा श्याम से अर्जी लगाते हुए इन सभी श्रद्धालु भक्तों की सारी मनोकामनाओं को पूरा करने की प्रार्थना कियें ।