Home छत्तीसगढ़ सड़क पर ऐसा काम कर रहे थे जीजा और साली, देखकर पुलिस...

सड़क पर ऐसा काम कर रहे थे जीजा और साली, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

22
0

केशकाल:  छत्तीसगढ़ पुलिस नशा के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। बावजूद इसके अवैध गांजा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच केशकाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जीजा और साली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जीजा-साली मिलकर गांजा की तस्करी कर रहे थे।

एनएच 30 बेड़मा, बड़ेपारा तिराहे में एक पुरुष व एक महिला ट्रॉली बैग में गांजा रख कर बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना के बाद केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर वहां पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान मो.उमर पिता कमरुद्दीन उम्र 30 वर्ष व मुस्कान कुरैशी उम्र 22 वर्ष दोनो महाराष्ट्र के निवासी हैं और रिश्ते में जीजा साली है । जिनके कब्जे से ट्रॉली बैग में रखा 23 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रुपए है।

केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनश्री ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात जेल भेजा गया है। साथ ही भविष्य में भी केशकाल पुलिस द्वाराबअवैध गांजा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।