सक्ती 03 दिसम्बर 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा में विधानसभावार बनाए गए मतगणना हॉल में सुबह 8 बजे से गोपनीयता की शपथ के बाद मतगणना प्रारंभ हो गई है। सर्वप्रथम डाकमत पत्रों की गणना प्रारंभ की गई है। डाकमत पत्र की गिनती होने के बाद ईव्हीएम में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा की राउंडवार परिणाम की जानकारी https://results.eci.gov.in एवं Voter Helpline App ( वोटर हेल्पलाइन एप) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।