रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीतने के बाद आज अपने-अपने क्षेत्र से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। जहां बैड बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक, लगाकर आरती उतार कर स्वागत किया।
ये रहे शामिल
प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर ,प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया और प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन से उनकी वन 2 वन चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई दी। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने वाले विधायकों में प्रमुख रूप से अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय, धर्मजीत सिंह, राजेश मूणत, रामविचार नेताम, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, लता उसेंडी, खुशवंत साहब, ईश्वर साहू, भावना वोहरा, किरण देव, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, डोमन लाल, रोहित साहू, इंद्र कुमार साहू, सुशांत शुक्ला शामिल थे।
बस्तर और सरगुजा के बहुत से विधायक आज देर शाम या कल तक पहुंचेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों से परिचात्मक मुलाकात थी। सब आनंद में है, खुश हैं। हमने उनसे कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र जाएं और जनता का आभार व्यक्त करें।