धमतरी: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई है और एक घायल हो गए है। जिसको इलाज के लिए रायपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, मामला केरेगांव थाने के बांसपारा की है। आरक्षक सुदेश कुमार निषाद पुलिस लाइन में पदस्थ था और मृतक बीजापुर चनागांव का रहने वाला था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया और आरक्षक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।