Home छत्तीसगढ़ भिलाई पहुंचे मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग बसु, भूपेश सरकार की तारीफ में...

भिलाई पहुंचे मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग बसु, भूपेश सरकार की तारीफ में कही ये बात

21
0

भिलाई  :  भिलाई के इंटरनेशनल डांस इन ड्रामा फेस्टिवल में वर्कशॉप लेने पहुंचे अनुराग बसु आज का दिन अपनों के बीच बता रहे हैं। सेक्टर 5 में अपनी बहन के घर पहुंचे अनुराग बसु ने अपने बचपन के दिनों को खूब याद किया। फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने कहा कि भिलाई आकर उनके अंदर बचपन जिंदा हो जाता है।

अनुराग बसु ने इस दौरान पूर्व की भूपेश सरकार की तारीफ भी की और कहा कि उनकी सरकार में लोग जाते थे और हमसे बात करते थे फिल्मों की शूटिंग के लिए नए लोकेशन मुहैया कराते थे। ये बहुत अच्छा लगता था, आगे भी फिल्मों को लेकर ये सिलसिला जारी रहना चाहिए मैं नई सरकार से यही उम्मीद करूंगा।

उन्होंने कहा कि भिलाई शहर में आते ही उनकी प्लानिंग शुरू हो जाती हैं । इधर रिमझिम बारिश के बीच अनुराग खुद को अपनो से मिलने खुद को नहीं रोक पाए और हमेशा की तरह लग्जरी कार को छोड़ दुपहिया वाहन में ही शहर घूमने निकल पड़े। वहीं इससे पहले मीडिया से खास मुलाकात में उन्होंने फिल्मी करियर को लेकर युवाओं के लिए भी बड़ी बात कही।

उन्होंने कहा जो लोग फिल्मी कैरियर में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए उनका हुनर ही मायने रखता है, किसी संस्था से कुछ नहीं होता यदि संस्था से लोग बेहतर होते आज हर कोई फिल्म बना रहा होता। अनुराग ने कहा कि मैं ​भिलाई आता हूं तो यहां अपने दोस्तों से मिलता हूं मेरे कुछ तय अड्डे हैं जहां मैं जाता हूं। अनुराग ने कहा कि मुंबई भिलाई से बहुत लोग जाते हैं और मैं कहीं ल कहीं उ​नके लिए उनका शुभचिंतक भी बन जाता हूं। और जब कोई यहां से जाता है तो बहुत खुशी होती है।