पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम का चेहरा तय करने की कवायदों के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के लिए 11 दिसंबर को BJP विधायक दल की बैठक भोपाल होगी। यहां शाम 7 बजे होगी विधायक दल की बैठक, इसी बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा।
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। बैठक लेने के लिए भाजपा के पर्यवेक्षक रविवार को सुबह आएंगे। उसी दिन भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और शाम तक छत्तीसगढ़ के सीएम का भी ऐलान हो जाएगा।
मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी, विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा सोमवार को सामने आ जाएगा। प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
इधर भोपाल में बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रहलाद पटेल ने मुलाकात की है। इन दोनों की मुलाकात सीएम हाउस में हुई है। बता दें कि आज सुबह से भोपाल में प्रहलाद पटेल एक्टिव है। सुबह विधानसभा पहुंचे थे, फिर बीजेपी कार्यालय अब सीएम हाउस पहुंचे हैं।