नव निर्वाचित कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज नगर पालिका कवर्धा में प्रधानमंत्री आवास के शहरी हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। विजय शर्मा के प्रथम नगर पालिका आगमन पर सभी पार्षदों और अधिकारी कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए हमने लागातार आंदोलन किया था।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने लाखों गरीबों के मकान का हक छीन रखा था। मेरे पीठ पर ठंडे पड़े थे, भाजपाइयों को घसीटा गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। आज हमारी सरकार है कहीं भी अब हितग्राहियों को परेशानी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को सीधे तौर पर कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी या कोई भी कार्यकर्ता आवास के नाम पर कोई मांग करें तो सीधे मुझसे बात करें। हम गरीबों के साथ किसी भी तरह का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि विधायक दल के बैठक में शामिल होने रायपुर जा रहे हैं कल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा।