Home छत्तीसगढ़ विधायक बालेश्वर साहू ने बड़े सीपत के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

विधायक बालेश्वर साहू ने बड़े सीपत के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

15
0

जैजैपुर  :  विधानसभा जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बड़े सीपत के स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विधायक बालेश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगो मे मुझ पर भरोसा किये है और अधिक व्होट देकर मुझे जिताने का काम किया है आप सभी बुजुर्ग सियान आशीर्वाद दिए है आपकी समस्या आपकी नही है यह मेरे समस्या है आज विधायक बन कर खुशी नही है क्योंकि सरकार भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री नही बन पाया है हमारे जांजगीर चाम्पा एवं सक्ती जिला में कांग्रेस की विधायक बन कर विधानसभा में पहुचे है ।सभी किसान मन के चेहरा मायूस है मेरे द्वारा घोषणा पत्र के भरोसे पर विधायक बनाये है हम विपक्ष में है कड़ी मेहनत करके आप लोगो के भरोसे पर खरा उतरने का काम करने का प्रयास करूंगा हम सभी को साथ लेकर चलना है आप लोग स्वयं चुनाव जीते है आपके गली मोहल्ले में विकास होगा वही विधायक है आप लोगो ने जो जनादेश दिए है जिसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहुगा साथ मे पूर्व विधायक चैन सिंह सामले,कुशल कश्यप,गुलाबद्दीन, भुवनेश्वर चन्द्रा,शब्दरखान,गोपाल भारद्वाज सद्दाम खान ,रामकिशन लहरे,योगेंद्र धिरहे,गोपी मराबी आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।