जगदलपुुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में प्रमुख अस्पतालों के 100 मीटर की परिधि में साइलेंट जोन बनाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जगदलपुर शहर के केंद्र में स्थित महारानी अस्पताल और डिमरापाल में मौजूद मेडिकल कॉलेज के आसपास साइलेंट जोन बनाएं जायेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्राथमिक स्तर पर सर्वे भी शुरू कर दिया है। कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि दोनों ही प्रमुख अस्पतालों के आसपास 100 मीटर की परिधि में सर्वे करवाया जा रहा है जल्द ही साइलेंट जोन बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि साइलेंट जोन के इलाके में मौजूद पान मसाला, सिगरेट, शराब दुकानों को हटाया जाएगा साथ ही साइलेंट जोन में शोर गुल पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। गौरतलब है कि अस्पतालों के आसपास साइलेंट जोन बनाने को लेकर उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था। इस उक्त आदेश को लेकर ही साइलेंट जोन बनाने की कवायत जगदलपुर में की जा रही है। जिसमें जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा।