भोपाल : आखिरकार मध्य प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल ही गया। बीजेपी एक बार फिर लोगों को चौंकाने वाला फैसला लिया है। बीजेपी ने डॉ. मोहन यादव को सत्ता की कमान सौंपी है। इसके बाद नेताओं का बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का ट्वीट सामने आया है।
मोहन यादव के CM बनते ही कांग्रेस MLA उमंग सिंघार ने ट्वीट कर लिखा कि मेरा अनुरोध है की आप अपने नए दायित्व का शुभारंभ मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों जैसे मुख्यतः “महाकाल मंदिर” में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं पर सरकार द्वारा जबरन थोपा गया दर्शन शुल्क हटा कर करें। सनातन धर्म के मंदिरों को सरकारी हस्तक्षेप के कारण सार्वजनिक पर्यटन केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है।
भगवान के दर्शन पर वीआईपी शुल्क, प्रसाद का विक्रय, प्रोटोकॉल टिकिट लगाना लाखों श्रद्धालुओं का अपमान करने जैसा है। अन्य धर्मों के किसी भी धार्मिक स्थल पर ऐसे शुल्क नहीं लगाए जाते। श्रद्धालुओं से दर्शनशुल्क लेकर व्यवसाय करना धर्म के अपमान स्वरूप है। श्रद्धालुओं से कोई शुल्क न लिया जाए इसकी पहल श्री महांकाल मंदिर उज्जैन से की जाए। जय श्री महांकाल।