Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में निजी वाहनों का अंबार , मरीज हुए परेशान

स्वास्थ्य केंद्र में निजी वाहनों का अंबार , मरीज हुए परेशान

9
0

सक्ती : जैजैपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में आए दिन यह देखने को मिलता है कि यहां पर निजी वाहन के खड़े होने से दूर दराज से आने वाले मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जहां पर स्वास्थ्य केंद्र का शासकीय गाड़ी महतारी एक्सप्रेस सेवा 102,112 एवं एंबुलेंस खड़े होने चाहिए वहां पर निजी वाहन खड़े होने से शासकीय गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने नहीं खड़ी हो पा रही है जिससे दुर्घटना कारित व्यक्ति एवं प्रसव पीड़ा वाले मेरीज के साथ में अन्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही है । यहां पर मना करने के उपरांत भी निजी वाहन स्वास्थ्य केंद्र में खड़े हो रहे हैं । इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ भी काभी परेशान नजर आते हैं,और दूरदराज से आने वाले मरीज के लिए वहां खड़ी करने की जगह नहीं मिलने से इधर-उधर जगह में वाहन को खड़ी करना पड़ रहा है ।

पुलिस विभाग भी इस संज्ञान लेते हुए निजी वाहन फोर व्हीलर गाड़ी को यदि यहां से हटाते हैं तो मरीज के वहां वाहन खड़े हो सकते हैं और प्रसव पीड़ा एवं दुर्घटनाग्रस्त मरिज को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में लाभ मिल सकता है और उनका सही उपचार हो सकता है इन पर गौर करते हुए शासन को भी ध्यान देना चाहिए। यदि निजी फोर व्हीलर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गाड़ी खड़ी करते हैं तो ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को इन वाहनों के खिलाफ पुलिस में कार्यवाही करवानी चाहिए। हसौद से बाराद्वार मुख्य मार्ग पर चलने वाले कर्मचारी ,स्कूली छात्र तथा आने जाने वाले राहगीरों का भीड़ लगने से भी दुर्घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर के सामने होती रहती है इस पर पुलिस विभाग भी सज्ञान लेते हुए भी नियंत्रित करें ताकि दुर्घटना ना हो सके।