Home छत्तीसगढ़ फिर फूटा बृहस्पत सिंह का ‘बगावती बम’.. नोटिस के जवाब में इस...

फिर फूटा बृहस्पत सिंह का ‘बगावती बम’.. नोटिस के जवाब में इस नेता पर उठायें सवाल

25
0

रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने भले ही अपने नेताओं को सार्वजनिक बयानबाजी और बड़े नेताओ के पर टीका-टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी हो लेकिन इस नसीहत का पूर्व विधायक और सरगुजा के नेता बृहस्पत सिंह पर असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह लगातार प्रदेश की प्रभारी कुमारी शैलजा और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर हमलावर है। पूदोनों नेताओं पर ही कांग्रेस के हार का ठीकरा फोड़ा था जिसके बाद उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से शोकॉज नोटिस जारी किया गया था।

वही अब इस नोटिस के जवाब में उन्होंने एक बार फिर से कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव पर प्रहार किया है। उन्होंने दोनों नेताओ को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि टीएस सिंहदेव का इस्तीफा देना और फिर चार पन्नों का पत्र जारी करना पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हुआ। इस दौरान सिंहदेव लगातार सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे। लेकिन इन चीजों की जानकारी कुमारी शैलजा ने हाईकमान को नहीं दी। इन्ही वजहों से पार्टी की प्रदेश में हार हुई।

गौरतलब है कि बृहस्पत सिंह के इन्ही आरोपों के बीच आज कांग्रेस के विधायक दल की बैठक भी होनी है। यह बैठक दिल्ली से पहुंचे पर्यवेक्षकों की अगुवाई में होगी। बैठक राजीव भवन में होगी जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई पूर्व मंत्री भी शिरकत करेंगे। इस बैठक में पार्टी हार के वजहों पर मंथन के साथ ही अगले नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भी चर्चा करेगी।