सक्ती : भारत स्काउट/गाइड के तत्वाधान में दिनांक 13/12/2023 से 17/12/2023 तक पचमढ़ी में आयोजित होने वाले पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवम् आपदा प्रबंधन शिविर हेतु ज़िलाधीश महोदया नूपुर राशि पन्ना एवम् ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे के निर्देशानुसार सक्ती ज़िले के सेजेस कसेरपारा सक्ती, सेजेस डभरा, सेजेस जैजैपुर से 14 स्काउट /गाइड /रोवर /रेंजर देवसागर, अभिलाख, कमल किशोर, पुष्पेंद्र, वासु, नेमिष, दिगंबर,सिमरन, स्नेहलता, मानसी, यामिनी, कविता, आस्था, समीक्षा प्रभारी गाइडर सुश्री सुनीता चौहान एवम् प्रभारी स्काउटर श्री विमल शर्मा के साथ पचमढ़ी शिविर हेतु रवाना हुए। नवनिर्मित सक्ती ज़िले से सेजेस के विद्यार्थियों का यह पहला शिविर है जिसमें उन्हें एंकरिंग, बेलेइंग, रेपलिंग, आईस पिटों का उपयोग, स्थिर रस्सियाँ, पर्वतीय खतरें, प्राथमिक उपचार – ll, मानचित्र का अभ्यास, खेल/पुस्तकालय / प्रशिक्षण, रस्सी के गाँठ व प्रकार आदि सिखाया जाएगा l जिला मुख्य आयुक्त श्री तनवीर कुरेशी, ज़िला सचिव श्रीमती कमलादपि गबेल, जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट श्री छबि लाल राठौर एवम् ज़िला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रंजिता राज द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी हैं l