बलरामपुर : प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है। बलरामपुर जिले में धान खरीदी के लिए 49 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन यहां उपार्जन केंद्रों में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समिति के तरफ से किसानों को लेबर उपलब्ध कराना रहता है। इसके अलावा सुआ सुतली भी देना रहता है, लेकिन यहां के उपार्जन केंद्रों में किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है जिससे किसान बेहद परेशान है। वे धान लेकर बेचने के लिए आ रहे हैं लेकिन खुद मजदूर लेकर आते हैं और उसका पेमेंट भी उन्हें खुद ही करना पड़ता है।
धान बेचने में किसानों को काफी समय लग रहा है और मजदूर के अभाव में उन्हें लगभग रात को 10:00 बजे तक समिति में रहना पड़ रहा है। इस पूरे मामले में किसान जब समिति प्रबंधक व अधिकारियों से बात करते हैं तो उन्हें कोई बेहतर जवाब नहीं मिलता है ।