भोपाल : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिमंडल गठन की कवायद जारी है। इस बीच नए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है कि कैबिनेट की पहली बैठक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी। ये बैठक 14 जनवरी को संक्रांति के मौके पर होने वाली है।
कैबिनेट की इस बैठक में उज्जैन के विकास को लेकर फैसला होगा। सीएम यादव का कहना है कि सीएम डॉ मोहन ने कहा कि विकास के लिए जिस शहर में कैबिनेट बैठक करनी होगी वहां करेंगे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब उज्जैन में कैबिनेट की बैठक होने जा रही हो इससे पहले भी शिवराज कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। उज्जैन में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।