रायपुर: 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती और 19 दिसम्बर को संत तारण तरण जयंती होने पर रायपुर में मांस-मटन बिक्री पर बेन लगाया गया है। नगर पालिक निगम रायपुर ने इसके लिए आदेश भी पारित किया है। इसी बीच आज निगम ने चिकन की 3 दुकानों बड़ी कार्रवाई की है और दुकानदारों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
नगर पालिक निगम ने आदेश में कहा है कि 2 दिनों में अगर कोई मांस बेचते पाया गया तो मांस जप्त कर, दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी खुले में मांस-मटन बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत में रायपुर नगर निगम के द्वारा जारी किए गए है। प्रेस नोट में निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी मांस-मटन की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।