नई दिल्ली : लोकसभा में हंगामा करने के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के कई सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्ष के 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। इन सांसदों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पेश किया था, जिसे बाद में ध्वनिमत से मंजूर कर लिया गया। इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इस तरह देखा जाए तो इस सत्र में विपक्ष के अब तक कुल 47 सांसदों को सस्पेंड किया चा चुका है। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले पर विपक्षी सांसद लगातार सदन में विरोध कर रहे हैं।