Home छत्तीसगढ़ ठेकेदारों ने दिखाई दादागिरी, बेखौफ कर रहे प्राकृतिक संपदा का दोहन, जाने...

ठेकेदारों ने दिखाई दादागिरी, बेखौफ कर रहे प्राकृतिक संपदा का दोहन, जाने क्या है पूरा मामला

12
0

सूरजपुर  : सूरजपुर में एक ठेकेदार की दादागिरी देखने को मिली है। जहां ठेकेदार ने सभी नियमों को दरकिनार कर राजस्व को लाखों का चूना तो लगाया ही साथ ही प्राकृतिक संपदा का दोहन भी किया है।अब संबंधित विभाग कार्रवाई की बात कर रहा है। दरअसल सूरजपुर छठ घाट से सरस्वतीपुर गांव के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिसमें सड़क निर्माण के पहले मिट्टी फीलिंग करना है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा रेण नदी के घाट पर स्थित लगभग 3 एकड़ सरकारी जमीन से अवैध रूप से 4 हजार से भी ज्यादा ट्रेक्टर मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण में लगा दिया है, जिसकी वजह से खनिज और राजस्व विभाग को लाखों के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है।

वहीं शहर के करीब कई दिनों से दिन दहाड़े यह अवैध काम हो रहा था, लेकिन खनिज और राजस्व विभाग को इसकी भनक भी नही थी।  बाद अब राजस्व विभाग की नींद खुली है और अब वह भी यह मान रहे हैं कि ठेकेदार के द्वारा नियम विरुद्ध काम किया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।