Home छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति को मार दिया जाएगा जान से!.. धमकी भरे खत...

यूनिवर्सिटी के कुलपति को मार दिया जाएगा जान से!.. धमकी भरे खत से मचा हड़कंप

13
0

बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में एक यूनिवर्सिटी के कुलपति को धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। मामला पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। यह खत कुलपति वंशगोपाल को मिला है जबकि खत भेजने वाले ने खुद का नाम ‘डेंजर’ बताया है। कोनी पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। यह पत्र साधारण डाक से भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक खत भेजने वाले आरोपी ने वेतन का जिक्र करते हुए कहा है कि कुलपति रहते हुए उन्होंने कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है। कुछ कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है। लेकिन उसके साथ अन्याय हुआ है। खत भेजने वाले ने यह भी कहा है कि उसके बेटे को भी जान का ख़तरा है सकता है क्योंकि वह बाहर पढ़ाई-लिखाई करता है।