जांजगीर : 20 दिसंबर बुधवार को विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर में नवागढ़ एवं बम्हनीडीह विकासखण्ड के कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे अपने शिक्षकों व पालकों के साथ उपस्थित हुए। शिविर राछाभाठा में लगाई गयी थी।
बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषिकांता राठौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय आंकलन एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नवागढ़ एवं बम्हनीडीह ब्लाक के करीब 67 दिव्यांग बच्चों का जांच परीक्षण किया गया।
शिविर में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकता निर्धारण के साथ यूनिक आईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और सभी तरह के दिव्यांगता आधारित मूल्यांकन और परीक्षण हेतु जिला अस्पताल जांजगीर के डा. हरिश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ, डा. रितुराज सिंह फिजियोथेरेफिस्ट, डा. प्रफुल्ल चौहान आर्थोपेडियोलाजिस्ट, सौरभ सोनी, नयन साहू स्पेशल एजुकेटर सहित डाक्टर, विशेषज्ञ व सहायकों की ड्यूटी लगाई गयी थी। शिविर में जिला एपीसी समग्र शिक्षा दिनेश सोनवान ने उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन दिया। संपूर्ण शिविर में पहुंचे बच्चों, पालकों व शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था बीआरसीसी नवागढ़ द्वारा की गयी थी। शिविर को सफल बनाने में एबीईओ इन्द्रमणि सिंह, बीआरपी सुश्री अंजू मिश्रा, बीआरपी बम्हनीडीह श्रीमती शशि बाला सिंह, राजेश कुमार सूर्यवंशी, संतोष साहू, रामकृष्ण सोनवान, मनीन्द्र पाण्डेय, विनय यादव, श्री पटेल सहित बीआरसीसी कार्यालय के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।