Home छत्तीसगढ़ अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने किया खेल !...

अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने किया खेल ! हथकड़ी खोलते ही छत से लगा दी छलांग

9
0

जशपुर :  जशपुर के बगीचा थाना से अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी साहिल अंसारी हथकड़ी खोलने के बाद छत से कूद कर फरार हो गया है। लव जेहाद के इस आरोपी की तलाश में लगी पुलिस की तीन टीमों को चार दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही बरतने के इस मामले में उच्च अधिकारी ने बगीचा थाने के तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया है।

बगीचा थाने में पीड़ित नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने साहिद खान के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया था। इस आरोपी की कोरबा में लोकेशन मिलने पर बगीचा थाने की पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया था। अब बगीचा थाने से फरार आरोपी के विरुद्ध एक और मामला दर्ज किया गया है।

बगीचा थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने आज बताया कि पुलिस की टीमों को फरार आरोपी के संबंध में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बगीचा SDOP निमिषा पांडेय ने थाने में लापरवाही बरतने के इस मामले में 3 पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस दिया है।