रियलमी लवर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन “Realme GT 5 Pro” लॉन्च कर दिया है। इसे वनप्लस 12 का किलर बताया जा रहा है। फिलहाल रियलमी ने ये फोन चीन में लान्च किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये फोन अब जल्द ही भारत में भी दस्तक देने जा रहा है। रियलमी जीटी जेन 5 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है।
कीमत
घरेलू मार्केट में नए रियलमी जीटी 5 प्रो की कीमत 3399 CNY यानि करीब 39,800 रुपये है। इसके तीन स्टोरेज मॉडल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत भी अलग है। टॉप मॉडल में 16जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक है।
डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग
फीचर्स की बात करें तो फोन 6.78 इंच 1.5K कर्वड AMOLED डिस्प्ले और 144Hx रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड रियलमी UI 5.0 पर आधारित है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल्टता है, जिससे फोन कम समय में फुल चार्ज होगा।