रायपुर: प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब भाजपा मोदी की गारंटी में किए गए वादा को पूरा करने में जुटी हुई है। जिसमें किसानों को लेकर भी कहा गया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम साय को पत्र लिया है। उन्होंने भाजपा के किए गए चुनावी/वायदे को लेकर सवाल किया है। दीपक बैज ने पूछा कि धान का 3100 प्रति क्विंटल का आदेश कब निकलेगा।
जानकारी के अनुसार, पत्र में बैज ने लिखा है कि भाजपा ने अपने चुनावी/वायदे में किसानों से वायदा किया है कि धान की कीमत 3100 रुपया प्रति क्विंटल देगी और इसका एकमुस्त भुगतान धान बेचने के तुरंत बाद खरीदी केन्द्रों की ग्राम पंचायतों में हीं अलग से काउंटर बना कर किया जाएगा।
इस संबंध में अभी तक राज्य सरकार तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही कोई निर्देश जारी हुआ है, जिसके कारण उनको समर्थन मूल्य पर ही भुगतान हो रहा है। आग्रह है कि प्राथमिकता के आधार पर धान की कीमत 3100रू एकमुश्त भुगतान करने का निर्णय लेकर कियान्वित करवाया जाए।
आपको बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ में कई चुनावी वादे किए थे। जिसमें किसानों को लेकर भी कहा गया था। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि धान 3100 रुपए के समर्थन मूल्य में खरीदी जाएगी। धान की का भुगतान एक किस्त में किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी ने कहा था कि एक एकड़ जमीन में 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी।