रायपुर : छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार पर कांग्रेस पार्टी का मंथन लगातार जारी है। बैठक में पार्टी के संयुक्त महामंत्रियों, सचिव स्थानीय नेताओं से हार का कारण जानने के लिए चर्चा कर रहे हैं। वहीं, पार्टी नेताओं के इस सवाल पर स्थानीय पदाधिकारियों का गुस्स फूट पड़ा और उन्होंने संयुक्त महामंत्रियों, सचिवों के सामने जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
वहीं, कांग्रेस में चल रही अंतरकलह के बीच छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री कश्यप ने अपने बयान में कहा कि, कांग्रेस में बवाल थमने वाला नहीं है। 5 साल में सरकार समेत कांग्रेस में भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस की नियत ही खराब है। खुद प्रत्याशी, पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष पर पैसे की लेनदारी को लेकर आरोप लगा रहे हैं। सबसे पुरानी पार्टी खत्म होने के कगार पर है। कांग्रेस पार्टी ने जनता को धोखा दिया, अपने खुद के लोगों को धोखा दिया है।
बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में दो फाड़ की स्थिति बनी हुई है। कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगा हैं। बैठक के दौरान कई पदाधिकारी ने हार के लिए गद्दारों को जिम्मेदार बताया है। दीपक बैज को पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान जमकर गद्दारी हुई है और इन्हीं की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। न सिर्फ दीपक बैज पर बल्कि पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री के सामने भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। बैठक के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि आपने में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। हमारी सरकार थी, तो भी हमारा काम नहीं हुआ। हमें ही ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए भटकना पड़ा।