सूरजपुर : सूरजपुर के एक प्रोफेसर ने छात्र और शिक्षक के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। मामला सूरजपुर के रेवती रमण मिश्रा कॉलेज का है। जहां कॉलेज के द्वारा सूरजपुर के पसला गांव में 15 से 21 दिसंबर तक सात दिवसीय एनएसएस का कैंप लगाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था। आरोप है कि एनएसएस कैंप के प्रभारी और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर आनंद पैकरा ने इस कैंप में कॉलेज की लड़कियों के साथ अश्लील हरकत की है।
छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्रिंसिपल से किया, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं कोतवाली थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन पुलिस के द्वारा भी कार्रवाई न किए जाने से नाराज छात्र थाने के सामने नेशनल हाईवे पर बैठ गए। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
छात्रों का आरोप यह भी है कि पुलिस मामले में समझौता के लिए छात्रों पर दबाव डाल रही है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।