अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है। दोपहर को 2.50 मिनट में भूकंप आया। सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फाल्ट जोन में माना जाता है। हालांकि 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती है। इस भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से करीब 132 किलोमीटर दूर एमपी का सिंगरौली था।
उस समय भूकंप का केंद्र बिंदु अंबिकापुर से नौ किमी दूर कल्याणपुर के पास था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 बताई गई है। सरगुजा के अधिकांश इलाके सहित सूरजपुर, बिश्रामपुर, कोरिया जिले में भूकंप का असर लोगों ने महसूस किया था। बता दें कि सरगुजा संभाग के कई इलाकों में इस वर्ष भूकंप के कई झटके आ चुके हैं।