सक्ती : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन अकलसरा, ग्राम पंचायत भवन केकराभाठ, ग्राम पंचायत भवन पाडाहरदी, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन लिमगाव, ग्राम पंचायत भवन चरौदा, प्राथमिक शाला भवन बरपालीकला, सामुदायिक भवन मोहगांव, प्राथमिक शाला भवन पतेरापालीकला, शासकीय नवीन प्राथमिक स्कूल भवन कबारीपाली और शासकीय ज. प्राथमिक स्कूल भवन शंकरपाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भवन अकलसरा में सुबह 9 बजे से, ग्राम पंचायत भवन केकराभाठ में दोपहर 01 बजे से और ग्राम पंचायत भवन पाडाहरदी में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन लिमगाव में सुबह 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत भवन चरौदा में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सक्ती के प्राथमिक शाला भवन बरपालीकला में सुबह 9 बजे से एवं सामुदायिक भवन मोहगांव में दोपहर 01 बजे से, प्राथमिक शाला भवन पतेरापालीकला में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय नवीन प्राथमिक स्कूल भवन कबारीपाली में सुबह 10 बजे से और शासकीय ज. प्राथमिक स्कूल भवन शंकरपाली नयाभवन में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।