Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ में रोड शो के बाद गरजे सीएम विष्णुदेव साय, कहा –...

रायगढ़ में रोड शो के बाद गरजे सीएम विष्णुदेव साय, कहा – घोटाले की सरकार रही पिछली सरकार

14
0

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम बनने के बाद आज पहली बार रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान रायगढ़ की जनता ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया। सीएम साय के साथ रायगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक और केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान रायगढ़ की जनता ने अपने विधायक और सीएम साय का भव्य सवागत किया। स्वागत के बाद दोनों नेताओं ने कबीर चौक से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया।

रोड शो के बाद सीएम साय ने बड़ा बयान दिया है। सीएम साय ने कहा कि, सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ पहुंचा। जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया, मैं अभिभूत हूं। मैं जनता का आभारी हूं। जनता के विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पिछली सरकार घोटाले की सरकार रही, चावल ही नहीं अनेकों घोटाले पिछली सरकार ने की। पीएम मोदी ने पांच किलो प्रति व्यक्ति चावल देने की जो घोषणा की थी उसे पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। अब 2028 तक गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबों को मिलेगा।