भिलाई : दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट में आज सुबह एक हदासा हो गया जिसमें प्लांट के अंदर भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि जो फैलते हुए विक्राल रूप धारण कर लिया और प्लांट के चारों तरफ आग की लपटे तेजी से फैले गई। वहीं जिस समय आग लगी उस समय प्लांट के अंदर करीब 35 कर्मचारी अधिकारी काम कर रहे थे। जिसके बाद आग लगने की घटना के बाद सभी अपनी जान बचाकर भाग गए।
बता दें कि आग लगने का कारण प्लांट में बनने वाली लौह उत्पादन के लिए बनाए गए रा मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर ऑइल का लीकेज होना बताया जा रहा है। जिससे ऑइल के लीकेज होनी की वजह से आग लगना बताया जा रहा है।
इस हादसे के बाद कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बेकाबू आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस घटना के बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की हानि नहीं होना बताया गया है।