बिलासपुर : न्यायधानी में नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर घर ले जाकर जबरदस्ती अप्राकृतिक रुप से यौन संबंध बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोमिंद फकीर उर्फ गोपाल बिलाईगढ़ का रहने वाला है। इस मामले ने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 377 भादवि, 4 पाॅस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है। रतनपुर थाना क्षेत्र का मामला।
दरअसल, बीते 27 दिसम्बर को रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पोंड़ी में एक नाबालिग बच्ची डरी सहमी अकेली रो रही थी, जिसकी सूचना पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, और उसे थाना लाकर पूछताछ किया, तो मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग बच्ची ने बताया कि, वह 26 दिसम्बर को ट्रेन से बिलासपुर चली गई थी, ट्रेन में ही एक आदमी उसे अकेली देखकर अपने घर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाया, सुबह नाबालिग उसके चंगुल से भाग निकली, नाबालिग बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर धारा 363, 377 भादवि, 04 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी मोमिंद शा उर्फ गोपाल खड़िया की पतासाजी बेलगहना से गिरफ्तार किया गया है।