रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद से सीएम विष्णुदेव साय और उनकी टीम एक्शन मोड पर आ गई है। चुनाव जीतते ही विष्णुदेव सरकार ताबड़तोड़ काम कर रही है। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। जनता के बीच आभार व्यक्त करने पहुंचे विजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ नेता वायरल हो रहा है।
दरअसल डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वागत समारोह में पहुंचे थे। क्षेत्र की जनता ने चुनाव जीतने के बाद प्रथम नगर आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया था। यहां उनके लिए स्टेज बनाया गया था, जिसमें कुर्सीयां लगाई गई थी, जबकि कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों के लिए दरी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन जैसे विजय शर्मा मंच पहुंचे उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला।
मंच पर पहुंचते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कुर्सी हटाने को कहा और खुद भी अन्य लोगों के साथ जमीन पर बैठ गए। कार्यक्रम के दौरान विजय शर्मा जमीन पर ही बैठकर ग्रामीणों से चर्चा करने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद विजय शर्मा की हर जगह तारीफ हो रही है।