सक्ति : घटना का विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.23 को सक्ती पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार के पानी टंकी के पास तीन आरोपियों ने राजू लाल उर्फ रौशन निवासी ग्राम पंचायत टेमर थाना सक्ती के ऊपर लाठी- डंडे से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पंहुचाएँ है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे को अवगत कराने पर, उन्होंने तत्काल घायल का ईलाज कराने एवम आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी सक्ति को दिए। एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण में सक्ति पुलिस की टीम ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 307 के तहत अपराध विवेचना करते हुए,एक आरोपी राहुल लाल यादव (20) निवासी ग्राम पंचायत नंदेली को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जँहा से उसे जेल दाखिल कर दिया गया हथा।मामले के दो आरोपी फरार सज्जू खान और मानव सिदार घटना करके फरार हो गए थे, जिनकी पता तलाश की जा रही थी।
सक्ति पुलिस ने नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपियों की सघन पतासाजी शुरू की।घटना करने वाले सुज्जू खान को कल।ओडिसा से पकड़ लिया ज्ञानता।घटना के तीसरे आरोपी मानव सिदार पिता पुनिराम सिदार 23 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार सकती के डिक्सी के छुपे होने किनौचना पर पुलिस कि टीम ने आज उसे भी डिक्सी से पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।
ज्ञात हो कि आज सुबह घटना में घायल राजू लाल @रोशन की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की सुचना मिली है।दस्तावेज दस्तावेज एवम पंचनामा प्राप्त होने के बाद प्रकरण में धारा 302 ipc लगाई जायेगी। इस घटना के करने वाले सभी आरोपीगण गिरफ्तार हो गए हैं। आरोपीगणो को पकड़ने में थाना सक्ति के asi संजय शर्मा प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे, मनोज जाना,सरजू सिदार आरक्षक प्रीतम सिदार,दीपक साहू, वेश जटवार, सेतराम पटेल,ज्वाला नेताम,टंडन, रेखा कंवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।