भिलाई : छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर ED ने दबिश दी है। पूछताछ के लिए ED की टीम समन देने पहुंची। ED को बैंक डिटेल्स में राजेश मिश्रा का नाम मिला है। वहीं, बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा एप से राजेश मिश्रा के तार जुड़े हैं।
एक तरफ कल जहां महादेव सट्टा एप के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस आरक्षक की पत्नी को समन दिया गया था। वहीं, आज RTO एजेंट राजेश मिश्रा के घर ED ने दबिश दी है। जानकारी मिली है, कि आरक्षक भीम सिंह के लिंक राजेश मिश्रा से जुड़े हैं। बता दें कि आरक्षक भीम यादव को पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस समय ED के अधिकारी राजेश मिश्रा के एचआईजी आवास पहुंचे उस वक्त राजेश अपने घर पर मौजूद नहीं था, जिसके बाद परिजनों से ईडी की टीम ने पूछताछ की है।
बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर लगातार ईडी और पुलिस की कार्रवाई जारी है। ईडी ने महादेव एप आईडी मामले में दुर्ग के आरक्षक भीम यादव को 3 नवंबर को ही गिरफ्तार किया था। उनके ठिकानों से करीब 7 करोड़ नगद बरामद किया गया था। वहीं, 15 करोड़ से अधिक के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए थे, जिसके बाद ईडी ने आरक्षक भीम यादव और असीम बप्पा को रायपुर कोर्ट में अजय सिंह राजपूत की बेंच में पेश किया था। आरक्षक को 7 दिन और असीम दास उर्फ बप्पा को 10 दिन की रिमांड पर लिया गया था।