Home छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन चोरी मामले में एक और बड़ा खुलासा, आरोपियों के मोबाइल...

स्पंज आयरन चोरी मामले में एक और बड़ा खुलासा, आरोपियों के मोबाइल से मिले चौकाने वाले सबूत

13
0

रायपुर : स्पंज आयरन चोरी मामले में बड़ा खुलासा किया था। तिल्दा पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब इस मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके मोबाइल से कई बड़े राज सामने आए हैं।

मामले में सामने आई जानकारी के अनुसार, स्पंज आयरन चोरी करने वाले गिरोह के लोग चोरी का माल बेचने के बाद मिलने वाले पैसों से कलकत्ता,गोवा और उज्जैन घूमने के लिए जाते थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने चोरी के पैसों से गाड़ियां और अन्य चीजें खरीदी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल की जांच में कई बड़े राज सामने आए हैं।

बता दें कि, आरोपी फेक्ट्री कर्मचारी रविंद्र अग्रवाल ने चोरी का स्पंज आयरन बेचकर चोरी के पैसे से कार,जमीन और गहने ख़रीदे थे। आरोपी के मोबाइल में मिली तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है। आरोपी ट्रांसपोर्टर और फेक्ट्री कर्मचारी गैंग के सरगना कबाड़ी मनोज बंगाली और उमेश, पप्पू कबाड़ी समेत बाबू खान से सीधे बात करते थे। आरोपियों के मोबाइल से बहुत सारी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी है।

सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के कई राज्यों में स्थित स्पंज आयरन समेत कई खनिज संपदाओं का बड़े ही संगठित तरीके से चोरी करते थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और कई बड़े राज सामने आने की उम्मीद जता रही है। सभी शातिर कबाड़ी मोबाइल बंद कर के फरार है। सभी के खिलाफ तिल्दा थाने में धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज है।