Home छत्तीसगढ़ मुआवजा राशि की मांग को लेकर रोड में चक्का जाम करने वाले...

मुआवजा राशि की मांग को लेकर रोड में चक्का जाम करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

9
0

 जांजगीर चांपा  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि है कि दिनांक 30/12/2023 को नवागढ़ क्षेत्र में बस से एक्सीडेंट होने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गया था इस बात को लेकर कुछ लोग के द्वारा बीच रास्ता को लकड़ी रखकर मुआवजा राशि की मांग कर चक्का जाम किए थे और बस को तोड फोड़ कर रहे थे और गाली गलोच करते हुवे जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे रास्ते में आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 01/ 2024 धारा 147,149, 341,427,294,506 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान उपरोक्त आरोपियों को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना एवम जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 02.01.2024 को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।

आरोपी

01. रघुपाल सिंह उम्र 44 साल साकिन सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

02.मान सिंह उम्र 45 साल सकिन सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

03. भरत सिंह उम्र 34 साल सकिन सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

04 राहुल सिंह उम्र 23 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

05.शंकर उम्र 40 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

06. विकास सिंह उम्र 33 साल निवासी सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेडे, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक जनक कश्यप, टुकेशवर और थाना नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।