उज्जैन : जयसिंहपुरा में घर पर शराब पीकर आए बेटे को पिता ने चाकू मार दिया। जिसके बाद बेटे की मौत के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित किए चक्रतीर्थ पर पहुंचे। जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर अंतिम संस्कार से पहले शव को भेजा पीएम रुम। वहीं महाकाल थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जय सिंह पूरा के बंसी बाड़ा में रहने वाले 26 वर्षीय संजू सोलंकी के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना मिली की युवक की हत्या कर उसे जलाने ले जाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतिम संस्कार से पहले महाकाल थाना पुलिस ने संजू के शव को बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
वहीं पुलिस ने मामले में सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि संजू सोमवार रात को 11:30 बजे शराब पीकर घर लौटा था। इस दौरान उसके पिता कैलाश सोलंकी और संजू का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया। परिवार वाले उसे लेकर पास ही के एक अस्पताल पहुंचे लेकिन वो बंद था, जिसके बाद परिवार वाले संजू को घर ले आए और उसके घाव पर बैंडेज की पट्टी लगाकर उसे सुला दिया। सुबह जब उठे तो संजू को होस आया तो वह उल्टीया कर रहा था। जिस पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे। इस दौरान देवास गेट के समीप संजू ने दम तोड़ दिया।