योगी सरकार के राज्य मंत्री और मेरठ दक्षिण से विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का ऐलान करने वाले सपा नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ मेरठ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इसके बाद सपा नेतृत्व ने उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है.
बता दें कि मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, बवाल और पार्षदों की पिटाई मामले में शनिवार को कलक्ट्रेट में दलित समाज की ओर से आयोजित पंचायत में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हे जिंदा जलाया जाएगा.
पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कराया है. कुल 9 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर, सपा के जिला महासचिव मनोज चपराणा ने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर मुकेश सिद्धार्थ पर कार्रवाई की मांग की है.