महासमुंद : महासमुंद जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा से महासमुंद खल्लारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों की भारतमाता वाहिनी की महिलाएं सौजन्य भेंट पहुंची।
उन्होंने श्री कुकरेजा से मांग की आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की जिसपर श्री कुकरेजा ने खल्लारी थाना प्रभारी से बात कर उन्हें इस पर लगाम लगाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को यह कहा की आप सभी भी अपने परिवार के सदस्य को शराब से बचने के लिए जागरूकता लाए उपरोक्त महिलाओं के दल में पाली मोहंदी खल्लारी चुरकी ओंकारबंद आदि गांव से सम्मिलित हुए।