Home छत्तीसगढ़ बस्तर के नए एसपी होंगे शशि मोहन सिंह, आदेश जारी

बस्तर के नए एसपी होंगे शशि मोहन सिंह, आदेश जारी

34
0

बस्तर : राज्य शासन ने IPS शशि मोहन सिंह को बस्तर का एसपी बनाया है, वर्तमान एसपी जितेंद्र सिंह मीणा को डिपोटेशन पर सीबीआई में जाने के लिए राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव किया है।

बता दें कि आईपीएस शशि मोहन सिंह वर्तमान में सेनानी 5वीं वाहिनी छसबल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्हें गृह विभाग ने वर्तमान पद के साथ बस्तर एसपी का भी कमना सौंपा है।