वेब सीरीज लवर्स के लिए इस साल की पहले सबसे बेहतरीन सीरीज आने वाली है। जिसे लेकर अभिनेताओं और फैंस को काफी इंतजार है। बता दें 19 जनवरी 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ स्ट्रीम होने जा रही है। इसे लेकर सीरीज में काम जकरने वाले अभिनेता काफी एक्साइटेड है और जोरो-शोरो से इसका प्रमोशन कर रहे है। इसी बीच अभिनेत्री शिव्पा शेट्टी का बयान सामने आया है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स को लेकर कहा कि, “…यह एक बेहतरीन किरदार है और लोग निश्चित रूप से इसे पसंद करेंगे। यह मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदारों से अलग है…रोहित शेट्टी ने पहले से ही मेरे लिए सब कुछ निर्धारित कर दिया था, उन्होंने मुझे बताया कि हम यहां से शुरुआत कर रहे हैं और मैं (रोहित शेट्टी) एक बार अपनी टीम के साथ अभ्यास करूंगा… यह बहुत समय बचाने वाला था… टीम द्वारा हर चीज का ध्यान रखा गया था..।”
19 जनवरी को रिलीज होने जा रही इंडियन पुलिस फोर्स का धांसू ट्रेलर को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। आपको बता दें इस सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी ने अपने सहायक सुशांत प्रकाश के साथ किया है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और मुकेश ऋषि की मुख्य भूमिकाएं हैं।