Home देश इंतजार की घड़ी खत्म.. इस दिन लॉन्च होने जा रही टाटा PUNCH...

इंतजार की घड़ी खत्म.. इस दिन लॉन्च होने जा रही टाटा PUNCH EV, यहां जानिए कीमत

21
0

इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी तिव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच कंपनी टाटा मोटर्स अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH EV को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है।

PUNCH EV के फीचर्स
  • टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, ये नया ऑर्किटेक्चर कई मायनो में बेहद ही ख़ास है।
  • इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलेगी।
  • Tata Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं।
  • कंपनी इस एसयूवी के साथ 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है। ये एसयूवी सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन के साथ आती है।
  • सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • एडवेंचर वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें मिलने वाले फीचर्स में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच बेस्ड पैनल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।